TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ के बाद भोपाल के स्टेशनों पर अलर्ट, ये निर्देश जारी

Bhopal Rail Division Alert After Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद भोपाल मंडल के स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत मंडल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

Bhopal Rail Division Alert After Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल के स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के मद्देनजर भोपाल मंडल रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। इसलिए छुट्टी का दिन होने के बावजूद भोपाल मंडल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

भोपाल रेल मंडल के DRM टीटी देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे मंडल से हर दिन 40 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। मंडल के प्रशासन द्वारा सभी खास स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की फोर्स को तैनात किया गया है। इन फोर्स के साथ रेलवे स्टाफ को भी स्टेशन पर अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भोपाल मंडल के हर स्टेशन के फोटो, वीडियो मंगवा कर निगरानी की जा रही है। यह भी पढ़ें: UP Road Accident: अयोध्या जा रहा श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो टूरिस्ट बस से टकराया; 4 की मौत, 6 घायल

अधिकारियों को मंडल का आदेश

स्टेशन पर ओवरक्राउडिंग के हालात बनने से पहले ही अधिकारियों को इसकी सूचना देने का आदेश दिया गया है। सभी स्टेशनों पर एडवांस सुरक्षा बल तैनात करने को भी कहा गया है। इसके अलावा, यात्रियों को सुरक्षित और अनुशासन के साथ प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है।


Topics:

---विज्ञापन---