TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘गले में बांधा पट्टा, भौंकने को कहा…’, भोपाल में धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव, आरोपियों के घर पर चला हथौड़ा

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के गले में पट्टा डाला गया। फिर उसे घसीटा गया और कुत्ते की तरह भौंकने के लिए कहा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सरकार और पुलिस एक्टिव हो गई है। आरोप है कि युवक […]

Bhopal News
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के गले में पट्टा डाला गया। फिर उसे घसीटा गया और कुत्ते की तरह भौंकने के लिए कहा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सरकार और पुलिस एक्टिव हो गई है। आरोप है कि युवक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला गया। वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस ने 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया। तीन आरोपी फैजान खान, समीर खान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपियों पर एनएसए लगाए जाने की जानकारी दी है। आरोपियों के घर पर हथौड़ा भी चलाया गया।

सीएम शिवराज ने दिया था कार्रवाई का निर्देश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन ने युवक को परेशान करने और पिटाई करने के आरोपी समीर खान के घर को ढहा दिया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर हुई। सीएम ने भोपाल पुलिस आयुक्त को समीर, फैजान और साजिद नाम के तीन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। गृहमंत्री ने कहा कि आरोपियों को 4-5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया, बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। हम भोपाल में ऐसी कार्रवाई करेंगे कि इससे पूरे राज्य में एक संदेश जाएगा।

टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का मामला

वायरल वीडियो कथित तौर पर टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में बनाया गया था। वीडियो में विजय रामचंदानी नाम का शख्स अपने गले में पट्टा बांधे हुए सामने खड़े छह लोगों से माफी मांगता नजर आ रहा है। पीड़ित ने छह लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।

तीन का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड

जोन तीन के डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि वीडियो एक महीने पुराना है, जो कल रात सामने आया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए हमने जबरन धर्मांतरण, अपहरण के आधार पर FIR दर्ज की है। 6 लोगों का नाम सामने आया है, जिसमें 3 का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। इन तीनों को हिरासत में लिया गया है। यह भी पढ़ेंChhattisgarh Fire VIDEO: दिल्ली के मुखर्जी नगर जैसा छत्तीसगढ़ में अग्निकांड, पहली मंजिल से कूदे लोग, तीन की मौत


Topics:

---विज्ञापन---