TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Anuppur News: रोजगार सहायक से मारपीट, 2 युवकों ने पंचायत भवन में घुसकर की पिटाई

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के एक रोजगार सहायक से मारपीट का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने पंचायत भवन में घुसकर रोजगार सहायक के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल,अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत […]

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के एक रोजगार सहायक से मारपीट का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने पंचायत भवन में घुसकर रोजगार सहायक के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल,अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत बसनिहा में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। ग्राम सभा के बाद रोजगार सहायक धीरेंद्र जायसवाल पंचायत के अंदर बैठकर शासकीय कार्य कर रहा था। तभी कुलदीप श्याम उर्फ बल्ला और गणेश सोनवानी आकर बोले कि नल जल वाला रजिस्टर दिखाओ। लेकिन जब रोजगार सहायक द्वारा मना करने पर दोनों आगबबूला हो गए और रोजगार सहायक वीरेंद्र जयसवाल से मारपीट करना चालू कर दिए। जिससे रोजगार सहायक के नाक से खून निकलने लगा। ग्राम पंचायत के चपरासी संजय पड़वार वहां मौजूद पूर्व सचिव अनुसुइया बघेल और संजय मरावी ने बीच बचाव कर रोजगार सहायक की जान बताई। पीड़ित रोजगार सहायक की रिपोर्ट पर राजेंद्रग्राम थाना पुलिस ने आरोपी कुलदेव श्याम उर्फ बल्ला और गणेश सोनवाने के खिलाफ धारा 353, 332, 323 और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---