TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

खुशखबरी: MP के इन जिलों में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, इस दिन से होगा आयोजन

Agniveer Recruitment: सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के 9 जिलों में जल्द ही अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है। जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह आयोजन सात दिनों तक चलेगा, जिसमें जवानों की भर्ती होगी। इन जिलों में होगा आयोजन मध्य प्रदेश में […]

Agniveer recruitment rally Madhya Pradesh
Agniveer Recruitment: सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के 9 जिलों में जल्द ही अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है। जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह आयोजन सात दिनों तक चलेगा, जिसमें जवानों की भर्ती होगी।

इन जिलों में होगा आयोजन

मध्य प्रदेश में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन राजधानी भोपाल समेत बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिले में किया जाएगा। जिसके लिए इन जिलों में सेना भर्ती का आयोजन शुरू कर दिया है। यह भर्तियां अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर एवं ट्रेड्समैन के पदों पर होंगी। अप्रैल 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई का आयोजन किया गया था, ऐसे में जिन युवाओं ने इस परीक्षा को पास किया है वह अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है।

20 से 26 अगस्त तक रैली

बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 20 से 26 अगस्त तक किया जाएगा। जहां भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा और उसके बाद दौड़ का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए समय से पहुंचना जरूरी है। बता दें कि जिन जिलों में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। वहां के जिला मुख्यालयों पर अलग-अलग ग्राउंडों का चयन किया गया है। जहां पर युवाओं को समय से पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। ये भी देखें: Indore पहुंचे बॉलीवुड स्टार Sunney Deol...Gadar -2 की सफलता पर जताई


Topics: