TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MP में AAP पार्टी का बड़ा दावा, BJP-कांग्रेस के नेताओं के लिए कही बड़ी बात

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी सक्रिए नजर आ रही है। भोपाल पहुंचे आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बड़ा बयान दिया है। जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा […]

Aam Aadmi Party
MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी सक्रिए नजर आ रही है। भोपाल पहुंचे आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बड़ा बयान दिया है। जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं को ठिकाना बनेगी आप

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि 'मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव आप पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। लेकिन इस बार बीजेपी और कांग्रेस में टिकट से वंचित नेताओं के लिए आम आदमी पार्टी ठिकाना बनेगी, यानि जिन नेताओं को बीजेपी और कांग्रेस में टिकट नहीं मिलेगी वह आम आदमी पार्टी का रुख करेंगे।' और पढ़िए – BJP के दिग्गज नेता की घर वापसी, CM शिवराज ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, बदलेंगे इस जिले के समीकरण

दोनों पार्टियों में कई अच्छे नेता

सांसद संदीप पाठक ने कहा कि 'बीजेपी और कांग्रेस में कई अच्छे नेता है जो जमीनी तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ नेताओं को पार्टी जरूरत के हिसाब से पद नहीं देती है। कई ऐसे नेता हैं जो सालों साल काम किए जा रहे है लेकिन इतनी प्राथमिकता नहीं दी गई, ऐसे में आम आदमी पार्टी के दरवाजे हमेशा ऐसे नेताओं के लिए खुले हैं। ऐसे नेताओं को हमारी पार्टी में कई मौके दिए जाएंगे, लेकिन सिर्फ जोड़ तोड़ की राजनीति हमारा काम नहीं है।' और पढ़िए – कर्नाटक के रण में गरजे CM शिवराज, कहा-कांग्रेस की पहचान है 3C

आप नेता का बयान अहम

आप सांसद संदीप पाठक का यह बयान मध्य प्रदेश की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि इस बार बीजेपी और कांग्रेस में चुनाव के लिहाज से कई नेता सक्रिए नजर आ रहे हैं। जबकि चर्चा यह भी है कि दोनों पार्टियां इस बार बड़े पैमाने पर टिकटों में फेरबदल कर सकती है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ऐसे नेताओं का ठिकाना बन सकती है, जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा। क्योंकि पार्टी इस बार चुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिए नजर आ रही है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---