खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जैतापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में खरगोन-गोगांव मार्ग पर बिजलगांव के पास हुआ है। बेकाबू कार भाया खेड़ी नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़कर करीब 20-25 फीट नीचे नदी में गिर गई।
अभी पढ़ें-Prayagraj News: बीच बाजार भीड़ ने दो युवकों को पीट-पीटकर अधमरा किया, अस्पताल में एक की हो गई मौत
सभी घायल अस्पताल से फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को बाहर निकलकर अस्पताल भिजवाया। लेकिन सभी घायल अस्पताल से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसएसपी मनीष खत्री, थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह, जैतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण आर्य मौके पर पहुंचे। हालांकि, घायलों के नाम और एड्रेस का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि कार सवार अस्पताल से भाग गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें