Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Lucknow Hotel Fire: होटल लेवाना में न तो सुरक्षा इंतजाम थे न ही नक्शा पास, ध्वस्तीकरण के दिए आदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होटल लेवाना को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। वहीं होटल की इमारत को ध्वस्त करने का आदेश जारी हुआ है। आपको बता दें कि यह आज यानी सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। इसमें चार लोगों की जान चली गई। आग की घटना की […]

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होटल लेवाना को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। वहीं होटल की इमारत को ध्वस्त करने का आदेश जारी हुआ है। आपको बता दें कि यह आज यानी सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। इसमें चार लोगों की जान चली गई। आग की घटना की जांच कर रहे लखनऊ संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने कहा कि प्रतिष्ठान के भवन के नक्शे को मंजूरी नहीं दी गई थी। इसलिए इसे सील करके ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए।

किचन में लगी थी आग, होटल में फैल गया धुआं

आपको बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके के होटल लेवाना में सोमवार सुबह लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक आग होटल के किचन में लगी। किचन में लगी आग के बाद धुआं पूरे होटल में फैल गया। जिसके कारण भीषण हादसा हो गया और चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

सुरक्षा व्यवस्था न होने पर पहले भी दिए नोटिस

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पहले कहा था कि एक उच्च स्तरीय जांच समिति घटना की जांच करेगी। पैनल में प्रमुख सचिव (गृह), प्रमुख सचिव (चिकित्सा) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभागीय आयुक्त और पुलिस आयुक्त से घटना की जांच करने को कहा है। जानकारी में आया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूर्व में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने पर होटल लेवाना को नोटिस जारी किया था।

पुलिस ने अपने कब्जे में लिया होटल, जांच जारी

वहीं लखनऊ के जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि होटल में आग लगने के कारणों के बारे में जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं होटल के मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल और जीएम संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम अभी भी मौके पर मौजूद हे। होटल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---