love jihad: लव-जिहाद रोकने शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, नरोत्तम मिश्रा ने दी अहम जानकारी
love jihad shivraj govt action
love jihad: लव जिहाद के मुद्दे मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है, जो लव जिहाद रोकने के लिए शिवराज सरकार का बड़ा कम हो सकता है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए मैरिज ब्यूरो, आर्य समाज, मैरिज रजिस्ट्रार जैसी विवाह कराने वाली संस्थाओं सहित नोटरी को भी लड़का-लड़की का पुलिस वैरिफिकेशन कराने पर विचार करना चाहिए, उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिससे माना जा रहा है यह कानून भी बनाया जा सकता है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयन संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस वेरिफिकेशन कराने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि शादी से एक महीने पहले ही आवेदन संस्थाओं को पास पहुंच जाते हैं, ऐसे में इन संस्थाओं के पास पुलिस वैरिफिकेशन कराने के लिए पर्याप्त समय होता है, अगर पुलिस वैरिफिकेशन हो जाता है, तो लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह बड़ा कदम होगा।'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'पुलिस वैरिफिकेशन कराने का मतलब यह नहीं है कि मौजूदा लव जिहाद कानून प्रभावी नहीं है लेकिन हम डबल प्रोटेक्शन चाहते हैं, इसलिए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।' नरोत्तम मिश्रा के इस बयान से माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस मुद्दे पर कोई फैसला ले सकती है। बता दें कि सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ पहले ही कानून बना रखा है, लेकिन अब इस नियम को भी उसमें जोड़ा जा सकता है।
कल ही भोपाल में आया था लव जिहाद का मामला
बता दें कि कल ही राजधानी भोपाल से लव जिहाद का एक मामला सामने आया था, जिसमें फैजल सैयद अब्बास नाम के एक शख्स ने खुद का नाम शान पंडित बताकर पहले एक लड़की को अपने जाल में फंसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि फैजल की पहचान लड़की से सोशल मीडिया पर हुई थी। वह 3 सालों से लगातार उसको अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इस दौरान उसने लड़की का वीडियो भी बना लिया था, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बीजेपी विधायक ने भी दिया बड़ा बयान
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन की शादियां निकाह अब लव जिहाद की श्रेणी में ही आएगी, क्योंकि कई ऐसे एजेंसियां होती है जो फर्जी निकाह और शादियां करवा देती हैं, लगातार हिंदू बेटियों को फंसाकर षड्यंत्र रचा जा रहा है। लव जिहाद रोकने के लिए सरकार अब संयुक्त रूप से काम करने वाली है, दूसरे धर्म में शादी करनी है तो उसके लिए एफिडेविट देना जरूरी होगा, इसके बाद पूरा मामला थाने जाएगा और पुलिस वेरिफिकेशन होगा, दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद ही निकाह और शादी होगी। लव जिहाद किया तो पिटेंगे भी जेल भी जाएंगे और पक्ष की सहमति के बाद 376 भी लगायी जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.