3 महीने से जेल में था बंद
झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर के पास गैंगस्टर अमन साहू को गोली मार दी गई। जानकारी के लिए बता दें कि अमन साहू पिछले 3 महीने से रायपुर जेल में बंद था। उसे बरियातू में कोयला व्यापारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: बिहार: पबजी खेलते हुए युवक ने दोस्त को मार दी गोली, सामने आया ये एंगल
---विज्ञापन---
पुलिस की गाड़ी हो गई थी दुर्घटनाग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर अमन साहू को हत्या और कारोबारी पर हमले के मामले में पूछताछ के लिए पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा था। तभी रास्ते में पुलिस की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। उसी का फायदा उठाते हुए अमन साहू ने पुलिस का हथियार उठा लिया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने भी उसे रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन अमन गोलीबारी करने लगा। उसी मुठभेड़ में अमन को ढेर कर दिया गया।
---विज्ञापन---
मौके पर ही हो गई थी मौत
पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में अमन साहू को कई गोलियां लगीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं आई है कि किसी पुलिस के जवान को गोली लगी है या नहीं। अपराधी अमन साहू के खिलाफ अलग-अलग जिलों के कई थानों में दर्जनों आपराधिक केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर फुटबॉलर माराडोना की मेडिकल टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला?