Jharkhand Cabinet Minister List: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। राज्य सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया था। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार 6+4+1 फॉर्मूले से किया गया है। इसी फॉर्मूले से जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी विधायकों को एडजस्ट किया गया। चर्चा थी कि कांग्रेस कोटे से इस बार दो मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। सियासी गलियारों में हेमंत की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन को भी मिनिस्टर बनाए जाने की चर्चा चली थी। जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा था कि इस बार एक नए विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने जिस तरह मोर्चा संभाला, वे झारखंड की राजनीति में एक्टिव हुईं, उसको देख लग रहा था कि उनको बड़ी जिम्मेदारी पार्टी दे सकती है। लेकिन उनको मंत्री नहीं बनाया गया।
यह भी पढ़ें:Amarnath Yatra: पहली बार यात्रा के एक हफ्ते में अंतर्ध्यान हुए बाबा बर्फानी, शिवभक्तों में मायूसी
सोरेन ने लिया अंतिम फैसला
हालांकि अंतिम फैसला हेमंत सोरेन ने ही लिया। नए फॉर्मूले के तहत जेएमएम कोटे से 6 मंत्री बनाए गए। वहीं, कांग्रेस के खाते में 4 पद गए। आरजेडी के कोटे से एक विधायक को मंत्री बनाया गया है। विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े थे। बीजेपी और आजसू ने सदन का बहिष्कार किया। जिसके कारण विपक्ष को कोई वोट नहीं मिला। पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही व्हिप जारी किया था। दूसरी बार हेमंत सोरेन विश्वास मत हासिल करने में सफल रहे थे।
सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना
फ्लोर टेस्ट के दौरान सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विधायकों की भी खरीद फरोख्त की कोशिश की जा रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। सोरेन ने दावा किया कि विधानसभा में भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा। वहीं, सोरेन के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सभी आरोपों को बीजेपी नेताओं ने निराधार बताया।
यह भी पढ़ें:बारिश पर ब्रेक लगते ही अमरनाथ यात्रा को मिली हरी झंडी, जानें जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम?झारखंड में दलीय स्थितिपक्ष
झामुमो- 27
कांग्रेस- 17
राजद- 01
भाकपा माले- 01
विपक्ष
भाजपा- 24
आजसू- 03
एनसीपी- 01
निर्दलीय- 02