TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Jharkhand में कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

Jharkhand Assembly Election 2024: कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सीनियर कांग्रेस नेता अजॉय कुमार को भी पार्टी के 21 उम्मीदवारों में जगह मिली है।

Jharkhand Assembly Election 2024: सोमवार को कांग्रेस ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर ओरांव और सीनियर कांग्रेस नेता अजॉय कुमार पार्टी को भी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह मिली है। आपको बता दें कि बीते दिन कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में झारखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी।

लिस्ट में किन नेताओं को मिली जगह?

कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें जामताड़ा से इरफान अंसारी, पोरेयाहाट से प्रदीप यादव, मांडू से जय प्रकाश पटेल, जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता, जरमुंडी से बादल पत्रलेख, महगामा से दीपिका पांडे सिंह, बड़कागांव से अंबा प्रसाद साहू, रामगढ़ से ममता देवी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा हजारीबाग से मुन्ना सिंह, बेरमो से कुमार जय मंगल, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह के नाम का ऐलान किया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट:

बीते दिन हुई थी पार्टी की मीटंग

उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने से पहले कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खरगे नेक की। मीटिंग में राहुल गांधी और सोनिया गांधी कई बड़े नेता शामिल हुए। मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया था।

झारखंड में कब हैं चुनाव?

झारखंड में दो चरणों में मतदान का ऐलान किया गया है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा, जोकि 43 सीटों पर किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को 38 सीटों पर किया जाएगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि बीजेपी पहले ही पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमें 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को भी टिकट दिया है, वह सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। ये भी पढ़ें: Jharkhand: क्या INDIA में तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? कांग्रेस CEC की बैठक में इतने नामों पर लगी मुहर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.