नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एयर इंडिया ने जेवर एयरपोर्ट से अपनी उड़ानों की शुरुआत करने के लिए कमर कस ली है. एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से देश के 7 प्रमुख शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है. जल्ह ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स उड़ान भरना शुरू कर देंगी. एयरपोर्ट को एयरो ड्रम लाइसेंस की जरूरत है.
इन शहरों के लिए होंगी उड़ानें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने शुरुआती चरण में जिन शहरों को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना बनाई है, उनमें मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और गोवा शामिल है.
---विज्ञापन---
मंजूरी का इंतजार
एयर इंडिया ने इन रूट्स के लिए अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी ह. जैसे ही उड़ानों के स्लॉट और शेड्यूल को मंजूरी मिल जाएगी, टिकटों की बुकिंग और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
---विज्ञापन---
इंडिगो और अकासा एयर भी लाइन में
सिर्फ एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि इंडिगो और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस भी जेवर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए पहले ही एग्रीमेंट कर चुकी हैं. जेवर एयरपोर्ट के चालू होने से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दबाव कम होगा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एनसीआर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.