TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में नई आफत, सड़क का एक हिस्सा धंसने से 30 हजार लोग प्रभावित

पंकज शर्मा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक नई आफत आ गई है। दरअसल, यहां सड़क का एक हिस्सा धंसने से खारी और माहू मंगत इलाकों के हजारों लोगों का जिले के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया है। इन इलाकों के 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दरअसल, ये घटना 23 […]

Jammu Kashmir Ramban
पंकज शर्मा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक नई आफत आ गई है। दरअसल, यहां सड़क का एक हिस्सा धंसने से खारी और माहू मंगत इलाकों के हजारों लोगों का जिले के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया है। इन इलाकों के 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दरअसल, ये घटना 23 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप के पास नचलाना-खारी लिंक रोड पर हुई।

कुछ गांव भी धस रहे हैं

स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क का रखरखाव भारत सरकार के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है, जो खारी में कई रेलवे सुरंगों और रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रहा है। लोगों के अनुसार इससे आगे कुछ गांव भी धस रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

लोगों को बेघर होने की चिंता

इसके साथ ही लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ऐसा ना हो जैसे यह रोड धंसी है उनके घर भी धस जाएं। इससे लोगों को अपने घरों से बेघर होना की भी चिंता सता रही है। दूसरी ओर, प्रशासन युद्ध स्तर पर रोड बहाली का काम कर रहा है। इसे पूरा करने में कम से कम एक दो दिन लग सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---