नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि कुछ घंटे पहले ही पार्टी ने उन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया था।
वहीं कांग्रेस ने नई कार्यकारिणी का गठन करते विकार रसूल वानी को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है। वहीं पार्टी प्रदेश की कमान विकार वानी को देने से नाराज दो पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है।
औरपढ़िए - कर्नाटक में BJP vs BJP: कैबिनेट मिनिस्टर ने अपने साथी मंत्री से मांगा इस्तीफा, जानें पूरा मामला
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती देने के लिए मंगलवार को जम्मू-कश्मीर संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया था। गुलाम नबी आजाद को अभियान समिति का अध्यक्ष जबकि तारिक हामिद कर्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया था। इसके साथ-साथ गुलाम नबी आजाद को राजनीतिक मामलों की समिति और समन्वय समिति का भी प्रमुख बनाया गया था।
वहीं घोषणापत्र समिति का प्रमुख प्रो. सैफुद्दीन सोज और उपाध्यक्ष अधिवक्ता एमके भारद्वाज को बनाया गया था। जबकि प्रचार और प्रकाशन समिति का अध्यक्ष मूला राम नियुक्त किया गया था।
औरपढ़िए - Bihar: डिप्टी सीएम तेजस्वी बोले- बनी है गरीबों की सरकार, कैबिनेट में सभी जातियों के लोग
इतना ही नहीं विकार रसूल को प्रदेश प्रधान बनाए जाने से नाराज पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं हाजी रशीद ने पार्टी और गुलजार अहमद वानी तथा मोहम्मद अमीन भट्ट ने कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है।
औरपढ़िए –देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें