जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार दोपहर को एक भीषण हादसा हो गया। दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल में अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि 10 फीट उंचाई तक सिर्फ धुंआ ही धुंआ नज़र आ रहा था। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने भी दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है।
Jabalpur Hospital Fire: सीएम शिवराज ने जताया दुख
जबलपुर में हुई इस दुखद घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है और ट्विट कर लिखा है है कि जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएम ने ये भी कहा कि "न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
मृतकों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान
इस दुर्घटना में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है और इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजे देने का ऐलान किया है और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
इसे लेकर सीएम ने भी ट्विट किया है और लिखा है कि 'दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।'