TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

गालीबाज श्रीकांत के बदले सुर, बोला- वो तो मेरी बहन जैसी है, घटना को बताया बड़ी साजिश

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले कथित गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के पुलिस की गिरफ्त में आते ही सुर बदल गए हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नर की ओर से श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद श्रीकांत ने मीडिया से कहा कि ‘वह […]

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले कथित गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के पुलिस की गिरफ्त में आते ही सुर बदल गए हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नर की ओर से श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद श्रीकांत ने मीडिया से कहा कि 'वह तो मेरी बहन जैसी है, मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने और बदनाम करने की साजिश है। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

किसान मोर्चा का कार्यकारी सदस्य बताता था

खुद को नेता कहने वाले श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को उनकी हाउसिंग सोसाइटी में एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके सुर बदले-बदले नजर आए हैं। जबकि सोशल मीडियो पर वायरल हुए श्रीकांत के वीडियो में उनके सुर कुछ और ही थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर श्रीकांत त्यागी खुद को भाजपा के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में बताता था।

राजनीतिक रूप से बदनाम करने की साजिश

श्रीकांत त्यागी ने मंगलवार को अदालत जाते समय मीडिया से कहा कि 'मैं घटना पर खेद व्यक्त करता हूं। वह (महिला) मेरी बहन की तरह है, यह घटना राजनीतिक है और मुझे राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए की गई है।' आपको बता दें कि श्रीकांत की गिरफ्तारी से पहले नोएडा के सेक्टर-93बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में उनके घर के बाहर अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुल्डोजर से गिरा दिया था। वहीं नोएडा पुलिस ने कहा कि श्रीकांत त्यागी अपने वाहन पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए वीवीआईपी स्टिकर का उपयोग कर रहा था। वहीं नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि श्रीकांत त्यागी की कार पर मिले स्टिकर लोगों में खुद का भय पैदा करने के लिए लगाए गए थे।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि खुद को कथित तौर पर नेता कहने वाले श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी परिसर में रहने वाली एक महिला के साथ गाली-गलौज करने और मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। महिला ने श्रीकांत द्वारा सोसायटी में अतिक्रमण करने का विरोध किया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया, लेकिन श्रीकांत त्यागी तभी से फरार है। जानकारी के मुताबिक श्रीकांत नोएडा के भंगेल का रहने वाला है। उसे मंगलवार को नोएडा पुलिस और एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार किया है।


Topics:

---विज्ञापन---