TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इंदौर में कांवड़ियों को लाठी डंडे से मारा, गर्म तेल फेंका, कई घायल

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम गवालू में बलराज रिसोर्ट पर स्टाफ द्वारा कांवड़ यात्रियों से मारपीट का मामला सामने आया है। कावड़ यात्रियों ने बताया कि ग्राम गवालू के बलराज रिसोर्ट पर स्टाफ ने उनसे मारपीट की है। मारपीट में 5 से अधिक कावड़ यात्री घायल हुए हैं। नहाने की […]

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम गवालू में बलराज रिसोर्ट पर स्टाफ द्वारा कांवड़ यात्रियों से मारपीट का मामला सामने आया है। कावड़ यात्रियों ने बताया कि ग्राम गवालू के बलराज रिसोर्ट पर स्टाफ ने उनसे मारपीट की है। मारपीट में 5 से अधिक कावड़ यात्री घायल हुए हैं। नहाने की बात पर बढ़ा विवाद बताया जा रहा है कि नहाने की बात को लेकर कांवड़ यात्री और स्टाफ के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद स्टाफ द्वारा कांवड़ यात्रियों पर लाठी-डंडे और गर्म तेल से हमला किया गया। घटना की सूचना लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल भेजा। मामला दर्ज कर जांच शुरू कावड़ यात्रियों द्वारा सिमरोल थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई । बड़ी संख्या में सावन महीने में कांवड़ यात्री ओंकारेश्वर से इंदौर और उज्जैन के लिए कावड़ यात्रा निकालते हैं। फिलहाल पुलिस ने कांवड़ यात्रियों की शिकायत पर होटल के कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---