शिमला: अब पहाड़ों में माल फूंका तो सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आने वाले बजट सेक्शन में इस पर सख्त नियम लाने की बात कही है। मीडिया में दिए बयान में सीएम ने कहा, हमने नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। उसके लिए हम बजट सत्र में नशे के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रहे हैं। हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम अपने युवाओं के भविष्य को बर्बाद नहीं होने दे सकते।
जानकारी के मुताबिक शिमला में इस साल अब तक नशीला पदार्थ के करीब 20 मामले पकड़े गए हैं। आए दिन नशीले पदार्थ के साथ कोई न कोई पकड़ा जाता है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने ड्रग्स तस्कारों को चेताया था कि अगर वह इस बुराई को अपनाएंगे तो उन्हें जेल में लंबी सर्दी गुजारने के लिए तैयार रहना चाहिए। पुलिस ने सोशल मीडियो अकाउंट पर लिखा था कि ‘हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। हिमाचल की जेल अब बेहद ठंडी हो गई हैं। मादक पदार्थों का नशा करने की सोच रहे हैं तो हमारी जेलों में लंबे समय तक ठंड में रहने के लिए पुलिस आपका स्वागत करती है.’।