Himachal: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को इंसानियत की मिशाल पेश की। दरअसल, उन्हें चंबा से शिमला के दौरे पर जाना था। लेकिन भारी बर्फबारी के बीच फंसे एंबुलेंस सवार मरीज को अपना हेलिकॉप्टर दे दिया। इसके बाद सीएम सुक्खू ने शिमला तक का सफर सड़क मार्ग से तय किया। उन्होंने मरीज का पूरा इलाज मुफ्त में किए जाने का निर्देश दिया है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
भाई बोला- सीएम साहब थैंक्यू, आपकी वजह से बची जान
मरीज का नाम रोहित है। उसे कांगड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एंबुलेंस में मरीज के भाई प्रीतम लाल भी थे। उन्होंने कहा, ‘मैं सीएम साहब का शुक्रिया कहना चाहता हूं। उन्होंने मेरे भाई को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपना हेलिकॉप्टर दिया। इससे मेरा भाई समय पर अस्पताल पहुंचा और उसकी जान बच सकी है।’
प्रबंधन के खर्च पर किया जाएगा इलाज
अस्पताल में लाव-लश्कर के साथ पहुंचे मरीज रोहित का डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। डॉक्टर सुदेश ने कहा कि मरीज की सांस की नली में इंजरी है। उसमें कट लगा है। उसका पूरा इलाज प्रबंधन के खर्च पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shiv Pratap Shukla: 4 बाद विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल के नए गवर्नर, जानें क्या है इनका रसूख?
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(fastfoodmenuprices.com)