Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार कल यानी गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने रैलियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही घर-घर प्रचार भी तेज कर दिया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार में गहलोत सरकार की OPS योजना की सचिन पायलट ने जमकर तारीफ की है।
सचिन पायलट ने हिमाचल की कसौली की चुनावी सभा में कहा, "हिमाचल प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, यहां भी पहली कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।"
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की OPS स्कीम चौतरफा पॉपुलर हुई है, अब यह गुजरात और हिमाचल में चुनावी मुद्दा बन गई है, पायलट भी गहलोत की इस स्कीम को लोगों के बीच चुनावी प्रचार का मुद्दा बना रहे हैं।