Dharamshala hotel fire: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में टूरिज्म विभाग के उस होटल धौलाधार में आग लगने की खबर है, जहां प्रशासनिक आला अधिकारी ठहरे हुए थे. आग कोतवाली बाजार में HPTDC के होटल के किचन में लगी थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए. घटना के समय होटल में शीतकालीन सत्र के दौरान प्रशासनिक आला अधिकारी ठहरे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस मौके पर HPTDC के चेयरमैन (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली और DC कांगड़ा हेम राज बैरबा भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने आग की स्थिति का जायजा लिया. आग लगने के कारणों की फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पूरी निगरानी रखी हुई है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या सड़क हादसे के घायल को अस्पताल पहुंचाने पर सच में मिलते हैं 25 हजार? नितिन गडकरी से जानें सच्चाई
---विज्ञापन---
क्या बोले कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर?
धर्मशाला में टूरिज्म विभाग के होटल धौलाधार में लगी आग को लेकर कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर हेम राज बैरबा बोले कि आग लगने के कारणें की जांच की जा रही है. होटल में जितने भी गेस्ट रुके थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. किसी भी तरह की इंजरी की कोई खबर नहीं है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर तमाम बड़े अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें पहुंच गई थीं. आग बुझाने का काम जारी है, जब तक आग बुझ नहीं जाती, प्रशासनिक टीमें यही रहेंगी. संपत्ति पुरानी है और नुकसान का जायजा भी लिया जाएगा. रिजर्व टीमों को बुलाया गया है.
---विज्ञापन---
करोड़ों के नुकसान का दावा
होटल धौलाधार में लगी आग में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान, फर्नीचर जलकर राख हो गया. पूरे परिसर में धुआं फैलने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई. हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट के एजीएम कैलाश ठाकुर ने दावा किया कि आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. किचन से शुरू हुई आग होटल में फैलती हुई ऊपर तक जा पहुंची थी. फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के जालोर में बड़ा हादसा, कार ने बच्चे समेत 5 महिलाओं को कुचला : 2 की मौत