TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश में कैसे हुआ बस हादसा? बुलाई गई जेसीबी, तस्वीरें और वीडियो आए सामने

Bilaspur major road accident inside story: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार देर शाम सवारियों से भरी निजी बस में पत्थर और मलबा गिरने से हुआ हादसा इतना दर्दनाक था कि घटनास्थल पर तुरंत जेसीबी को बुलाया गया. खबर लिखे जाने तक 10 शव निकाले जा चुके थे. पढ़ें बिलासपुर से राजेश शर्मा की रिपोर्ट

Bilaspur major road accident inside story: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए हादसे के वीडियो और ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. खबर लिखे जाने तक हादसे में मरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा बताई जा रही है. हादसा, 30 यात्रियों से भरी निजी बस पर पहाड़ से मिट्टी और पत्थर गिरने से हुआ. घटनास्थल पर तुरंत जेसीबी को बुलाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. घायलों को अस्पताल छोड़ने के लिए एंबूलेंस का भी इंतजाम किया गया. बिलासपुर के डीसी राहुल कुमार ने न्यूज24 को बताया है कि बिलासपुर भूस्खलन की घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है 3 लोगों को ज़िंदा बचा लिया गया है बस में कुल 30 यात्री सवार थे रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है…

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

---विज्ञापन---

हादसे की खबर ने मन को भीतर से झकझोरा: सीएम

बिलासपुर ज़िले में हुए बस हादसे को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया। एक्स अकाउंट पर शेयर किए ट्वीट में सीएम सुक्खू ने लिखा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट के पास हुए दर्दनाक हादसे की खबर मन को भीतर तक झकझोर दिया है। इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से अब तक 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।

---विज्ञापन---

अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें। इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए बस हादसे पर शोक जताया। ट्वीट में लिखा, हिमाचल प्रदेश में एक यात्री बस के भूस्खलन की चपेट में आने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। संकट की इस घड़ी में राज्य की कांग्रेस सरकार हर तरह से पीड़ितों के साथ है, हर संभव मदद एवं राहत के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---