TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Accident in Himachal: शिमला में दर्दनाक हादसा; कई फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत

Accident in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। राज्य की राजधानी शिमला के पास एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शादी में शामिल होकर लौट रहे […]

Accident in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। राज्य की राजधानी शिमला के पास एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शादी में शामिल होकर लौट रहे थे सभी

जानकारी के मुताबिक हादसा शिमला जिले में भद्राश-रोहरू लिंक रोड पर हुआ। बताया गया है कि कार में पांच लोग सवार थे। सभी लोग एक शादी में शामिल होने के बाद देवठी के लिए लौट रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई और कई फीट गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने खाई से निकाला

सूचना पर संबंधित थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर जयदेव ने बताया कि खाई से लोगों को निकाला गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने सभी की शिनाख्त कराई है।

मरने वालों की हुई पहचान

हिमाचल पुलिस की ओर से बताया गया है कि मृतकों की पहचान रामपुर तहसील निवासी अविनाश मंटा (24), संदीप (40), सुमन (22) और हिमानी (22) के रूप में हुई है। वहीं घायल युवती शिवानी (22) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति भी गंभीर बताई गई है।

उत्तराखंड में 12 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि उत्तराखंड में भी एक हफ्ते में दो बड़े हादसे हुए हैं। पहला हादसा 22 जून को पिथौरागढ़ के होकरा मंदिर मार्ग पर हुआ था। यहां एक यात्री वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को फिर से इसी जगह एक और हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला और पुरुष (प्रेमी जोड़ा) की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---