शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस भीषण बरसात के चलते हर जगह नदी नाले उफान पर है, वहीं कई जगहों से लैंडस्लाइड की भी खबरें सामने आ रही है। प्रदेश के लोगों को इस बरसात से जल्द राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए शिमला समेत अन्य जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
---विज्ञापन---
22 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, कई लापता
---विज्ञापन---
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बरसात के चलते कई जगहों पर पहाड़ के टुकड़े नीचे घर पर गिर रहे हैं, जिसके चलते इसके नीचे दबे होने के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई है। प्रदेश के ही मंडी जिले में शनिवार सुबह एक परिवार आराम से सो रहा था कि अचानक तेज बारिश के चलते एक पहाड़ का टुकड़ा नीचे गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई थी।
104 सड़कें और 145 बिजली ट्रांस्फॉर्मर बंद
प्रदेश में जगह-जगह हो रही बारिश के चलते राज्य की सड़कों और बिजली विभाग को भी भारी नुकसान हुआ है। इस बारिश के कारण कई बड़े पुल बह गए है जिसमें प्रसिद्ध चक्की ब्रिज भी शामिल है। वहीं राज्य में सड़कें बंद होने से आवागमन प्रभावित है। हालांकि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं और रास्ते खोले जा रहे हैं।
https://microbeonline.com/