Himachal News: तेज़ बारिश के चलते कुल्लू में हुआ भूस्खलन, इन जगहों पर यातायात प्रभावित
बारिश
शिमला: अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में मशहूर हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मानसून का समय पहाड़ों वाले इस प्रदेश के लिए बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि पहाड़ो से लगातार मिट्टी गिरती ही रहती है और भूस्खलन का डर बना रहता है। इसी कड़ी में हिमाचल से एक बार फिर से लैंडस्लाइड की खबर सामने आई है। दरअसल सोलन में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सनवारा के पास चट्टान गिरने से मार्ग बाधित हो गया और गाड़ियों का जाम लग गया।
तेज़ बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड
दरअसल ये घटना प्रदेश के सनवारा के गोपाल स्वीट्स के नजदीक मोड़ की है जहां पर देर रात से हो रही बारिश के चलते अचानक पहाड़ से मिट्टी गिरने लगी और एक विशाल ढेर इकट्ठा हो गया और एक पेड़ भी जमीन पर गिर गया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। जिसके बाद फिलहाल इसे खोलने के प्रयास लगातार जारी है और इसके जल्द ही शुरू होने के आसार है।
बारिश के चलते कई मार्ग प्रभावित
बता दें कि हिमाचल में हो रही तेज़ बारिश के चलते पूरे राज्य की कई सड़के बंद है। वहीं कई जगहों पर लोग भी फंस गए है। सरकार द्वारा लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वह पहाड़ों वाले मार्गों पर जाने से बचे क्योंकि लैंडस्लाइड का खतरा है। वहीं इस मार्ग बंदी के कारण हिमाचल परिवहन की भी बसें ठीक से चल नहीं रही है और लोगों को इधर से उधर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.