वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन रह चुके दीपक हुड्डा के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दोनों पति-पत्नी अपना आपसी विवाद लेकर थाने पहुंच गए हैं। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। वहीं स्वीटी बूरा ने नया वीडियो जारी करके दीपक पर समलैंगिक होने का आरोप लगाया है।
वह वीडियो में अपनी बात कहते हुए रोते हुए नजर आईं। वहीं वीडियो बनाते हुए स्वीटी को पैनिक अटैक आया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वे बात करने की हालत में नहीं हैं। परिजनों ने बताया कि वे शादी के बाद कई बार पैनिक अटैक के कारण अस्पताल तक पहुंच चुकी हैं।
पति दीपक हुड्डा पर लगाए ये आरोप
पैनिक अटैक से पहले स्वीटी ने वीडियो बनाते हुए बताया कि मैं इतना गंदा नहीं बोलना चाहती थी, लेकिन वह लड़कों में इंटरेस्ट रखता है। उसके कई सारे वीडियो देखे हैं, जिन्हें देखकर मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। मैंने उसे लड़कों के साथ उस हालत में देखा, मैं सभी सबूत कोर्ट में पेश करुंगी। मैं नहीं चाहती थी कि इस हद तक जाऊं, लेकिन वह इंसान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
स्वीटी ने कहा कि मैं सारे वीडियो और सबूत कोर्ट में पेश करुंगी कि कैसे और क्या-क्या करने के लिए वह मुझे मजबूर करता है? मैं साधारण तरीके से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन उस इंसान में इतना कुछ कहा और किया है कि अपने मां-बाप तक को नहीं बता सकती। उसने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए और मेरे पास उसके खिलाफ सबूत हैं।
यह भी पढ़ें: रोहतक की ‘मुस्कान, साहिल, सौरभ’; किरदार वही, कहानी अलग