Nuh Rohingya Connection: 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के मामले में हरियाणा पुलिस की जांच जारी है। इस बीच जांच के दौरान पुलिस को नई और चौंकाने वाली जानकारी भी मिल रही है। इसी कड़ी में नूंह में हुई हिंसा में अब रोहिंग्या समुदाय के लोगों का कनेक्शन सामने आ रहा है। हरियाणा पुलिस ने 4 रोहिंग्या को पकड़ा है, जिनमें 2 नाबालिग भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूछताछ में इन चारों ने नूंह हिंसा में हिस्सेदारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस खुलासे के बाद हरियाणा सरकार की भी रोहिंग्याओं को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पैसे देकर कराई गई हिंसा
पुलिस की गिरफ्त में आए इन रोहिंग्याओं ने पूछताछ में बताया है कि 31 जुलाई को हुई हिंसा में शामिल होने के लिए उन्हें रुपये भी दिए गए थे। इसके साथ कई अन्य प्रलोभन भी दिए गए थे। यही वजह है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे रोहिंग्या इसमें शामिल हुए और जमकर हिंसा की, हालांकि इनमें से ज्यादातर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इस हिंसा से जान और माल का नुकसान हुआ था। इसके साथ ही नूंह के बाद यह हिंसा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी में भी फैल गई थी।2 दर्जन से अधिक रोहिंग्याओं की तलाश में छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नूंह की हिंसा में केवल यही 4 रोहिंग्या ही शामिल नहीं हुए थे, बल्कि अब पुलिस को 2 दर्जन से ज्यादा रोहिंग्याओं की भी तलाश है। इनके भी इस हिंसा में शामिल होने की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि मेवात इलाके में करीब 400 परिवारों के 2 हजार रोहिंग्या रहते हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई ऐसे हैं जो फरवरी, 2020 में उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद यहां आकर बस गए थे। ऐसे में जांच का दायरा और बढ़ सकता है।खेड़का चौक पर हुआ था हमला
यहां पर बता दें कि 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा में शामिल हिंदू संगठनों के लोगों पर खेड़का चौक पर हमला हुआ था। इसी हिंसा में हमले में ये चारों रोहिंग्या शामिल पाए गए हैं।2000 रोहिंग्या के आधार कार्ड की होगी जांच
---विज्ञापन---