TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Nuh Voilence: नूंह में ताजा हिंसा; दो धर्मस्थलों में आगजनी, पश्चिमी यूपी में अलर्ट, जानें अब तक के अपडेट्स

Nuh Voilence: हरियाणा के नूंह जिले में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, हिंसा में 2 दिन की शांति के बाद बीती रात नूंह के तावडू शहर में दो मस्जिदों में आगजनी की खबर सामने आई है। बताया गया है कि जैसे ही आगजनी की खबर आईपीएस नरेंद्र सिंह […]

Nuh Voilence: हरियाणा के नूंह जिले में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, हिंसा में 2 दिन की शांति के बाद बीती रात नूंह के तावडू शहर में दो मस्जिदों में आगजनी की खबर सामने आई है। बताया गया है कि जैसे ही आगजनी की खबर आईपीएस नरेंद्र सिंह बिजारनिया को लगी तो उन्होंने दल बल के साथ मोर्चा संभाल लिया और हालातों पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिन शरारती तत्वों ने दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की है उनकी पहचान करने में टीमों को लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार, हालात अब ऐसे हैं जब नूंह की हिंसा आसपास के जिलों और राज्यों में फैलती जा रही है। इसे देखते हुए पड़ोंसी जिलों और राज्यों के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ा दी गई है। हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद सरकार ने थोड़ी राहत दी है। सरकार ने नूंह, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट को आज दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से हटा दिया है।

यूपी पुलिस है अलर्ट मोड पर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत, सहारनपुर और शामली में अलर्ट जारी किया गया है। इन तीनों जिलों की हरियाणा से लगती है। बताया गया है कि मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले में हाई अलर्ट है, क्योंकि ये दोनों जिले पिछले वर्षों में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित रहे हैं। बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पश्चिम यूपी में स्थिति नियंत्रण में है। इसी तरह शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों समेत पूरी सहारनपुर रेंज अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि हमने सोनीपत और पानीपत सीमाओं पर अपनी पुलिस बल को तैनात किया है। साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों जैसे बागपत में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। और पढ़ें - गुरुग्राम हिंसा के बाद अलर्ट पर दिल्ली, हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों के बाद अब तक 116 गिरफ्तार

सादे कपड़ों में पुलिस तैनात

सहारनपुर रेंज के डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि पड़ोसी राज्य के घटनाक्रम को देखते हुए हम अलर्ट पर हैं। संभावित उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सभी थाना पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती इलाकों की निगरानी के साथ गश्त बढ़ा दी गई है। सादे कपड़ों में हमारे जवान संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं।

इतने लोगों की गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नूंह में सोमवार की झड़प के बाद से अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक हिंसा को लेकर दर्ज की गई एपआईआर में कई चौंकाने वाली खबरें सामने आई हैं। एफआईआर में दर्ज किया गया है कि भीड़ ने कैसे थानों को घेरा और आग लगाई।

अब तक छह लोगों की मौत

रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में छह लोगों की जान चली गई। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को राज्य में पहले से तैनात 20 कंपनियों के अलावा केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की है। हरियाणा की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---