पत्नी फरार, शक गहराया
पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। जांच की कड़ी में कमरे में पुलिस पहुंची तो घर के मुखिया जीत सिंह का शव पंखे से बंधे फंदे से लटका मिला। इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हैरत की बात यह है कि तीन बच्चे बिस्तर पर मृत मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों को जहर दिया गया होगा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इससे पुलिस की आशंका है कि सभी चारों की हत्या की गई है।जुटाए गए फॉरेंसिक साक्ष्य
एक घर में चार लोगों का शव मिलने के बाद पुलिस भी सकते में है। इतनी बड़ी संख्या में शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या की वजह का खुलासा करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।युवतियों-महिलाओं के लिए मुसीबत बना यह डिवाइस, रहें अलर्ट वरना जिंदगी हो सकती है बर्बाद
पति मीना से होता था अक्सर झगड़ा
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---