Himani Narwal Murder: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे के बस स्टैंड के पास मिले हिमानी नरवाल के शव के बाद लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। कांग्रेस पार्टी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। हिमानी की मां ने आरोप लगाए थे कि उनकी बेटी साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी। इसी वजह से कुछ लोग उससे रंजिश रखते थे।
यह भी पढ़ें:Himani Narwal Postmortom Report: हिमानी नरवाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे?
वहीं, सामने आया है कि हिमानी नरवाल का एक बड़ा भाई भी था, जिसका मर्डर 14 साल पहले कर दिया गया था। भाई की हत्या के 4 साल बाद उसके पिता ने भी सुसाइड कर लिया था। पिता बीएसएफ में काम करते थे। उनकी मौत के बाद पिता की जगह मां सविता को दिल्ली में जॉब मिल गई थी। वे अपने छोटे बेटे के साथ बीएसएफ कैंप में रह रही हैं। हिमानी अपनी स्टडी की वजह से रोहतक ही रुक गई थी। वह विजय नगर स्थित अपने पुस्तैनी मकान में रहती थी।
यह भी पढ़ें:हिमानी नरवाल का ‘हत्यारा’ सचिन कौन? कांग्रेस नेता की हत्या करके सूटकेस में भरकर फेंका था शव
हिमानी के छोटे भाई जतिन के अनुसार 2011 में उसके भाई का शव बोरे में मिला था, अब बहन को मारकर बॉडी सूटकेस में फेंक दी गई। भाई के हत्यारों को आज तक सजा नहीं मिल सकी है। भाई ने बहन के लिए न्याय की मांग की है। जतिन के अनुसार उसके बड़े भाई कुलदीप को शिवाजी कॉलोनी के कुछ लोगों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उसकी लाश को रेलवे लाइन के गड्ढे में फेंका था। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, बाद में सभी आरोपी छूट गए। जतिन ने आरोप लगाया कि अगर इस मामले में पुलिस कार्रवाई करती तो हत्यारोपी जेल से नहीं छूटते।
मोबाइल चार्जर की केबल से घोंटा गला
वहीं, हिमानी मर्डर केस में रोहतक के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 1 मार्च को पुलिस को गश्त के दौरान सांपला के पास सूटकेस मिला था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में यह ब्लाइंड मर्डर लग रहा था। मामले की जांच के लिए 8 टीमें गठित की गई थीं। इसके बाद महिला की पहचान रोहतक के विजय नगर की रहने वाली हिमानी नरवाल के तौर पर हुई थी। पुलिस ने मामले को जल्दी सॉल्व किया। पुलिस ने आरोपी सचिन को दबोच लिया है। वह हिमानी नरवाल के साथ पिछले 18 महीने से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था और घर आता-जाता था।
27 फरवरी को वह उसके घर आया था, दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। आरोपी ने मोबाइल फोन की चार्जिंग केबल से गला घोंटकर लड़की को मार डाला था। इसके बाद कीमती सामान लेकर झज्जर में अपनी दुकान में छिपाया था। रात में आरोपी ने शव को सूटकेस में डाला और ऑटो के जरिए सांपला बस स्टैंड पहुंचा था। यहां आरोपी ने शव फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।