Himani Narwal Murder Mystery Timeline: हरियाणा के रोहतक जिले की हिमानी नरवाल मर्डर केस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी अनसुलझा है, क्योंकि पुलिस को अभी भी कुछ सवालों के जवाबों की तलाश है। पुलिस ने हत्यारोपी झज्जर निवासी सचिन ढिल्लू को गिरफ्तार किया। रोहतक के ADGP केके राव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पूरे मामला उजागर किया। हालांकि हिमानी की मां सविता देवी ने ADGP द्वारा किए गए सभी दावों को खारिज कर दिया है और उनका कहना है कि हिमानी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।
पैसा उसकी हत्या का कारण नहीं हो सकता, इसलिए पुलिस इसका खुलासा करे कि हिमानी की हत्या क्यों की गई? सचिन और हिमानी के बीच क्या कनेक्शन था? इसके अलावा भी कई सवाल ऐसे हैं, जो न सिर्फ हिमानी की मां और भाई के मन में हैं, बल्कि पुलिस और लोगों के दिल में भी हैं, क्योंकि हत्यारोपी भी हिमानी पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस को एक शक यह भी है कि कहीं हिमानी नरवाल की हत्या प्रोफेशनल किलिंग तो नहीं? इसलिए इस एंगल से भी पुलिस केस को खंगाल रही है।
ये सवाल अनसुलझे...
1. क्या सिर्फ पैसे के लिए कत्ल किया गया या कोई और वजह भी थी।
2. हिमानी सचिन को ब्लैकमेलिंग क्यों कर रही थी?
3. अगर हिमानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इवेंट में गई थी तो नाइट सूट में क्यों थी?
4. सचिन शादीशुदा और 2 बच्चों का बाप था तो हिमानी ने उसे छोड़ा क्यों नहीं?
5. हिमानी की मां के आरोपों में कितनी सच्छाई?
1 मार्च को मिली थी लाश
बता दें कि हिमानी नरवाल की हत्या 28 फरवरी की रात को की गई थी। एक मार्च की सुबह सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के किनारे झाड़ियों में नीले रंग के सूटकेस में उसकी लाश मिली। गश्त कर रही पुलिस ने लावारिस सूटकेस देखा और अनहोनी की आशंका से उसे खोला तो उसमें हिमानी की लाश मिली। हिमानी विजयनगर कॉलोनी निवासी थी और लॉ की स्टूडेंट थी। साथ ही कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस की एक्टिव युवा नेता भी थी। उसे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी देखा गया था, लेकिन अचानक हिमानी की लाश मिलने से कांग्रेस के साथ-साथ पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है।