TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Haryana Nuh Violence: रेवाड़ी-बावल में बवाल, दुकान और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, नूंह में अब तक 22 एफआईआर दर्ज

विशाल एंग्रीश, विमल कौशिक, नूंह-रेवाड़ी: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा आसपास के जिलों में भी फैल गई। मंगलवार को रेवाड़ी, बावल में असामाजिक तत्वों ने दुकान और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार, नकाबपोश दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने एक सलून शॉप का ताला तोड़कर दुकान के भीतर तोड़फोड़ की। इसके बाद वे […]

Haryana Nuh Violence Rewari Bawal
विशाल एंग्रीश, विमल कौशिक, नूंह-रेवाड़ी: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा आसपास के जिलों में भी फैल गई। मंगलवार को रेवाड़ी, बावल में असामाजिक तत्वों ने दुकान और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार, नकाबपोश दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने एक सलून शॉप का ताला तोड़कर दुकान के भीतर तोड़फोड़ की। इसके बाद वे एक रेस्टोरेंट में घुसे और यहां डंडे चलाए। यहां टेबल पर रखा एक मोबाइल फोन भी असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - Haryana Violence: नूंह में तीन की मौत, 5 जिलों में इंटरनेट ठप, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, हेलिकॉप्टर से भेजी फोर्स

जान बचाने के लिए छुप गईं महिलाएं 

रेस्टोरेंट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो महिला रेस्टोरेंट में बैठी हुई थी तभी हमलावर वहां पहुंच गए। इसके बाद महिलाएं जान बचाने के लिए अंदर जाकर छुप गईं। सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, आपसी भाईचारे को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सुबह स्थानीय निवासी एकत्रित होंगे।

अब तक 22 एफआईआर दर्ज

एसपी नरेंद्र बिजारनिया के अनुसार, नूंह मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जबकि 15 जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही लगभग 150 लोगों से पूछताछ की गई है। वहीं रेवाड़ी में पुलिस के पहरे में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। राजीव नगर स्थित शिव मंदिर में लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ी। यहां एक ही परिसर में बना मंदिर-मस्जिद बने हुए हैं। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर पीर बाबा वाली मस्जिद पर कड़ा पहरा लगा दिया है। मस्जिदों सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस बल के साथ डीएसपी मौजूद हैं। यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंहरियाणा में दंगा: ब्रजमंडल यात्रा पर हमला कर फूंकी 40 गाड़ियां, कई पुलिसकर्मियों को लगी गोली, होमगार्ड की मौत

ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल

बता दें कि हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल के बाद हिंसा हुई। देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद और पड़ोसी जिलों तक पहुंच गई। गुरुग्राम के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक मस्जिद में आग लगा दी गई। हिंसा में कई पुलिस बल के जवान भी घायल हुए हैं।

दो दिनों के लिए कर्फ्यू और इंटरनेट बंद

नूंह में अब दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---