TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Haryana News: घसोला गांव की झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

गुरुग्राम: घसोला गांव की झुग्गी बस्ती में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। आग लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। लाखों रुपये का सामान जलकर […]

घटनास्थल की तस्वीर
गुरुग्राम: घसोला गांव की झुग्गी बस्ती में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। आग लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया

जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल किसी के झुलसने की सूचना नहीं है। और पढ़िए –Gurugram Road Rage: तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, 4 किमी तक घसीटा; देखें दिल दहलाने वाला वीडियो और पढ़िए –Gurugram Road Accident: गलत साइड से घुसकर पुलिस की गाड़ी ने कार को मारी टक्कर; 6 महीने की बच्ची की मौत, 4 घायल पुलिस के अनुसार फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है। इससे पहले 9 जनवरी को घसोला गांव में 300 झुग्गी आग की चपेट में आ गई थी। उस समय सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने का कारण पता चला है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---