Haryana: हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में प्रदर्शन के लिए उतरे सरपंचों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। सरपंचों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।
दरअसल, सरपंच चंडीगढ़ में सीएम मनोहर खट्टर के आवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने पंचकूला में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया।
इस दौरान सरपंच बैरिकेड्स पर चढ़ गए। इस पर पुलिस और सरपंचों में धक्का-मुक्की हुई। झड़प के बाद पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर सरकार ने सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल को सरपंचों से बातचीत के लिए भेजा है।
औरपढ़िए –Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद ने SC से लगाई गुहार, बोला- मुझे UP की जेल में शिफ्ट नहीं किया जाए
आंदोलन की दी थी चेतावनी
हरियाणा में सरपंच ई-टेंडरिंग के विरोध में हैं। कई बार इसके विरोध में आंदोलन भी हो चुके हैं। पंचायत मंत्री ने सरपंचों से बात की थी, लेकिन वार्ता विफल हो गई थी। इसके बाद सरपंचों ने चेतावनी दी कि वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। यदि कहीं रोका गया तो वे वहीं पर धरने पर बैठ जाएंगे।
किसान नेता चढ़ूनी प्रदर्शन में पहुंचे
हंगामे के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और नवीन जयहिंद सरपंचों के प्रदर्शन में पहुंच गए हैं। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान रणबीर समैण ने इस आंदोलन को गांव-देहात बचाओ आंदोलन नाम दिया है।