TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक और मौत, DSP को पड़ा दिल का दौरा, मौके पर तोड़ा दम

Haryana DSP Died During Exercise: हरियाणा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पानीपत के एक जिम में डीएसपी जोगिंदर देसवाल की एक्सरसाइज करने के दौरान मौत हो गई।

Haryana DSP Died During Exercise
Haryana DSP Died During Exercise: हरियाणा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पानीपत के एक जिम में डीएसपी जोगिंदर देसवाल की एक्सरसाइज करने के दौरान मौत हो गई। वह पानीपत जेल में तैनात थे। जानकारी के अनुसार वह रविवार को अपने घर करनाथ थे। सुबह जब जिम गए तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और व्यायाम करते-करते ही गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ऐसे हुई मौत

बता दें कि जोगिंदर देसवाल पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। जब उनके बेटे ने टोल प्लाजा पर आईडी कार्ड दिखाकर पार करने की कोशिश की थी। देसवाल के बेटे को हरियाणा पुलिस के ही सिंघम कहे जानें वाले हेड काॅन्स्टेबल आशाीष कुमार ने पकड़ा था। बता दें कि इन दिनों दिल का दौरा पड़ने से अचानक हो रही मौतों का आंकड़ा अचानक से बढ़ गया। विशेतया कोविड महामारी के बाद। वहीं गुजरात में नवरात्रि में 9 लोगों की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बताया जा रहा है कि 52 साल के डीएसपी के मौत ने सभी को चौंका दिया है। जानकारी के अनुसार वे शारीरिक रूप से फिट थे। वहीं सिद्धार्थ सूर्यवंशी और राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकारों की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हो चुकी है।


Topics:

---विज्ञापन---