Haryana death toll 19 due to poisonous liquor: हरियाणा में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, अंबाला और यमुनानगर में अबतक 19 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। हरियाणा में शराब से होने वाली मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी के साथ प्रदेशभर में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहे लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर 210 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
अवैध रूप से बेची जा रही शराब
अवैध शराब को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है कि यमुनानगर के गांव में घर-घर में अवैध शराब शराब बेची गई थी। पीड़ित पृथ्वी राज के अनुसार, ठेकों पर महंगी व बाहर अवैध रूप से बिक रही वही शराब सस्ती मिलती है। मुनाफे के चक्कर में घर-घर शराब बेची जा रही थी। हर मोहल्ले में दो से तीन घरों में शराब मिल जाएगी। पृथ्वीराज के मुताबिक, घर-घर में बिकने वाली शराब 20 रुपए में मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जहरीली शराब से तीसरे दिन छह और मौतें, आंकड़ा बढ़कर 16 हुआ, सात लोग गिरफ्तार
गृह मंत्री ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
हरियाणा के अंबाला और यमुनानगर में अभी तक जहरीली शराब पीने से 19 लोग दम तोड़ चुके हैं। यमुनानगर में चौथे दिन शनिवार को भी 3 लोगों की मौत हुई। अंबाला में जान गंवाने वाले दोनों युवक UP के थे, जो अवैध फैक्ट्री पर ही शराब बनाते थे। इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जहरीली शराब बेचे जाने के मामले में 210 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अंबाला में अवैध फैक्ट्री चलाने वाला मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। दोनों जिलों की टीमें दबिश दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: काम की खबर! हरियाणा में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब कितने बजे बच्चों को भेजें School देख लें?