TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

नए साल पर मुख्यमंत्री का महिलाओं को तोहफा, टॉपर बने बच्चे तो हर महीने मां को भी मिलेंगे पैसे

CM Naseeb saini new year gift: हरियाणा के मुख्यमंत्री नसीब सैनी ने प्रदेश की महिलाओं को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग में लाडो लक्ष्मी स्कीम के विस्तार पर बड़ा फैसला लिया है. टॉपर्स बच्चों के साथ उनकी मां को भी ही महीने पैसे मिलेंगे.

CM Naseeb saini new year gift: हरियाणा की महिलाओं को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाने के मकसद से मुख्यमंत्री नसीब सैनी ने उन्हें नए साल का तोहफा दिया है. कैबिनेट मीटिंग में लाडो लक्ष्मी स्कीम का दायरा बढ़ाते हुए अब टॉपर्स के साथ उनकी माताओं को भी हर महीने पैसे दिए जाएंगे. इस फैसले से प्रदेश की हजारों महिलाओं को बड़ा लाभ होगा. स्कीम के मुताबिक, 10वीं 12वीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स की मां को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. इस योजना के तहत अब तक 10 लाख 255 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार में गृह कलेश? कैबिनेट मंत्री विज ने लेबर विभाग में 1500 करोड़ के घोटाले पर उठाए सवाल

---विज्ञापन---

करीब 8 लाख महिलाओं को मिल रही सहायता

CM नायब सिंह सैनी ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत अब तक करीब 8 लाख महिलाओं को सहायता राशि मिल रही है. अन्य आवेदनों की जांच होने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद भी है. करीब 250 करोड़ रुपये इस पर खर्च होंगे. यह राशि दो किश्तों में मुख्यमंत्री नसीब सैनी ने जारी भी कर दी है. मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि अपने बच्चों को कुपोषण और एनीमिया से बाहर निकालने वाली महिलाएं भी हर महीने मिलने वाली सहायता राशि की हकदार होंगी. सहायता राशि के 2100 रुपये में से 1100 रुपये महिला के खाते में जाएंगे, जबकि बाकी 1000 रुपये फिक्स होंगे जो ब्याज सहित बाद में मिलेंगे.

---विज्ञापन---

हर तीन महीने में महिला के खाते में आएंगे पैसे

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने की जगह हर तीन महीने बाद खाते में सहायता राशि मिलेगी. 10वीं या 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल करने वाले बच्चे की मां को यह सहायता राशि दी जाएगी. असामयिक मृत्यु होने पर फिक्स राशि महिला के परिजनों को तुरंत मिल जाएगी. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना सितंबर 2025 में ही शुरू हुई थी. योजना के तहत पहली किस्त एक नवंबर को और दूसरी किस्त दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी की गई थी.

यह भी पढ़ें: रियाणा विधानसभा में CM सैनी के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, नहीं पड़ी बहुमत साबित करने की जरूरत


Topics:

---विज्ञापन---