20 से 25 लाख रुपये की बाइक
बाइकर्स के पास जो बाइक थीं, उनमें से हर एक की कीमत 20 से 25 लाख रुपये थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइकर्स का कहना था कि उनके कुछ दोस्त इस मारपीट से बच गए थे, क्योंकि उन्होंने अपनी महंगी बाइकों को बचाने का फैसला लिया। झगड़े के दौरान पीड़ितों ने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन्होंने चेतावनी दी कि 'अगर तुम हमारे वीडियो बनाओगे, तो हम तुम्हें गोली मार देंगे।'ये भी पढ़ें: गुरुग्राम रोड रेज मामले में पुलिस का एक्शन, बॉडीबिल्डर्स ने सरेआम की थी मारपीट
AI से कैसे पता लगाया?
बाइकर्स का कहना है कि हमने पुलिस से पहले ही आरोपियों की पहचान कर ली थी। ऐसा उन्होंने AI टूल के इस्तेमाल से किया। दरअसल, बाइकर्स एक AI टूल का इस्तेमाल करते हैं, जिस पर अगर आप फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं, तो यह आपको उस शख्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर ले जा सकता है, बस उस शख्स का अकाउंट पब्लिक होना चाहिए। आगे बताया गया कि 'हमने उन्हें इंस्टाग्राम पर ढूंढ़ लिया और पुलिस को उनकी डिटेल दे दी गई।' क्या है पूरा मामला? मारपीट का यह मामला रविवार का है, जब कुछ बाइकर्स अंबियंस मॉल से हरियाणा के पटौदी में ब्रेकफास्ट के लिए निकले थे। इसी दौरान, द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों का किसी बात को लेकर इन बाइकर्स से झगड़ा हो गया। फिर क्या था, गुस्से में स्कॉर्पियो सवारों ने बाइकर्स को रोका और सड़क पर ही उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के नामी हॉस्पिटल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, मेल स्टाफ ने की अश्लील हरकत, देखती रहीं नर्सें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---