G20 Summit: देश के कई शहरों में G20 सम्मेलन (G20 Summit) हो रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकारें शहर को फूलों, झालरों से सजा रही हैं। ऐसे में कई लोगों की साज-ओ-सामान को लेकर नियत भी खराब हो रही है।
इसी तरह का एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आया है। यहां 35 लाख की VIP कार से आए चोरों ने चौराहे पर सजाकर रखे गए दो-दो सौ रुपए के पौधे वाले गमले चोरी कर लिए। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। आरोपियों पर कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सीईओ एसके चहल ने कहा कि हमारे संज्ञान में मामला है। जिन लोगों ने पौधे चुराए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। कार ड्राइवर के खिलाफ डीएलएफ फेस तीन थाने में केस दर्ज कराया गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
हरियाणा के भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस और मुख्यमंत्री दफ्तर से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि दिन दहाड़े फूलों की चोरी शर्मनाक है।