हरियाणा: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि मुझे लगता है कि महिलाओं को खुद को कवर करके रहना चाहिए। ताकि पुरुष की गलत सोच विकसित न हो। उन्होंने कहा इसका मतलब यह कि दोष पुरुषों के भीतर है। उन्हें अपने इरादों पर नियंत्रण रखना चाहिए।
अभी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav: प्रदेश के हर गांव-शहर में होगी नेताजी की श्रद्धांजलि सभा, सपा की ओर से जारी हुआ पत्र
बता दें कि गृहमंत्री का यह बयान तब आया है जब कक्षाओं में हिजाब पर कर्नाटक सरकार का प्रतिबंध रहना चाहिए या नहीं, इसको लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में के दो जजों ने अपनी-अपनी राय जाहिर की है। सुनवाई में एक जज ने सिफारिश की है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI ) तीन जजों वाली पीठ का गठन करें ताकि यह तय हो सके कि प्रतिबंध रहेगा या नहीं।
आगे मीडिया को दिए बयान में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान में महिलाएं अपने हिजाब जला रही हैं। फ्रांस में हिजाब के खिलाफ आवाज उठ रहीं है।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें