हरियाणा में कितनी प्रतिशत बेरोजगारी? CM खट्टर ने दिया जवाब, बोले- आंगनबाड़ी-आशा वर्कर्स का वेतन देश में सबसे ज्यादा
Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर छह फीसदी से थोड़ा अधिक है। उन्होंने ये जानकारी कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के सवाल पर दी। सीएम खट्टर ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया।
दरअसल, हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। मंगलवार को सत्र का तीसरा दिन था। इस दौरान सत्तापक्ष के अलावा विपक्ष के विधायकों ने सवाल पूछे हैं। जिसका एक-एक कर जवाब सीएम मनोहर लाल खट्टर दे रहे हैं।
हम डिजिटलाइजेशन का करते हैं भरपूर उपयोग
सीएम खट्टर ने कहा कि फरवरी में 2023 में राज्य में बेरोजगारी दर 6.46 प्रतिशत है। दिसंबर 2014 में बेरोजगारी दर 7.86 प्रतिशत थी और फरवरी 2023 में यह 6.46 प्रतिशत थी। जबकि 2009-10 में यह 8.7 फीसदी थी। इससे पता चलता है कि बेरोजगारी दर प्रदेश में घट रही है। खट्टर ने यह भी कहा कि जिस आंकड़ों को कांग्रेस और विपक्ष हवाला दे रहा है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
हमने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया
हमने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया है, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर का वेतन सबसे ज्यादा हरियाणा में दिया जाता है। हमने BPL का लेवल 1,20,000 से बढ़ाकर 1,80,000 किया है। हम डिजिटलाइजेशन का भरपूर उपयोग करते हैं। हम राज्य में कंप्यूटर को अनिवार्य करने जा रहे हैं।
विधायक ने पूछा था- बेरोजगारी दूर करने को सरकार क्या उठा रही कदम
रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने प्रश्नकाल में पूछा था कि क्या पिछले आठ सालों में हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़ी है? अगर हां, तो उसे नीचे लाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
विधायक ने पीएलएफएस के आंकड़ों का हवाला भी दिया था। कहा था कि अगर इसके हिसाब से चलें तो हरियाणा में बेरोजगारी दर 9.3 फीसदी है। वहीं सीएमआईई (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी प्राइवेट लिमिटेड) के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बेरोजगारी दर 29.4 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: Punjab: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर लगा NSA, पुलिस ने कहा- बदल चुका है हुलिया, जारी की 7 फोटो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.