TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चड्डी बनियानधारी चमगादड़ गैंग का पर्दाफाश, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार, ऐसे देते थे चोरी को अंजाम

गुजरात के वडोदरा में चड्डी-बनयान पहनकर चोरी करने वाली चामाड चिड़िया गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और कुछ अभी भी फरार हैं।

वडोदरा में चड्डी-बनयान पहनकर चोरी करने वाली चामाड चिड़िया गैंग के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने इस गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को अरेस्ट किया है, जबकि चार आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। डीसीपी अभिषेक गुप्ता के मुताबिक, मांनजलपुर पुलिस की टीम ने सुसनेन सर्कल के पास निगरानी के दौरान गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों में नाबालिग भी शामिल

पकड़े गए आरोपियों में देवराज उर्फ देवा भूरिया सोलंकी, कबीर उर्फ लल्लू जशवंत सोलंकी और एक 16 वर्षीय नाबालिग शामिल है। चार अन्य आरोपी दुर्जन बाबा, राजपाल चंडुल पारधी, योगेश मंगेल सोलंकी और बाली उर्फ उर्वेश पवार फरार हैं। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन, मनसौर और सुवासरा के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---

क्या है गैंग की निशानी

इन आरोपियों की खास पहचान है कि इन लोगों के सीने पर चामड चिड़िया (चमगादड़) का टैटू बना है। यह उनकी गैंग की निशानी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दिनभर ये आरोपी गुब्बारे बेचकर इलाके की रेकी करते और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

---विज्ञापन---

आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

गैंग के खिलाफ पहले भी मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वडोदरा के मांनजलपुर और मकरपुरा इलाकों में हुई चार चोरियों का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के औजार और करीब पांच हजार रुपये का सामान बरामद किया है। फरार आरोपियों की तलाश में मानजलपुर पुलिस की टीम मध्य प्रदेश रवाना हो गई है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में बड़ा हादसा, पावागढ़ यात्रा धाम में तार टूटने से गिरा रोप-वे, 6 कर्मचारियों की मौत


Topics:

---विज्ञापन---