TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, आपने दुश्मन निपटाए…’, भुज एयरबेस पर सैनिकों से बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सैन्य ठिकानों पर पहुंचे। रक्षा मंत्री आज गुजरात के भुज में हैं। यहां उन्होंने वायुवीरों से मुलाकात की और भारत को सख्त लहजों में चेतावनी दे दी।

Rajnath Singh
ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे। यहां उनके साथ एयरफोर्स चीफ एपी सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान रक्षा मंत्री एयरबेस पर मौजूद वायुवीरों से मुलाकात की। एयरफोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की युद्ध नीति और तकनीक बदल गई है। मैं आप सभी के अभिनंदन के लिए यहां पर आया हूं। इस ऑपरेशन के बाद दुनिया ने देखा कि भारत ने कैसे अपने दुश्मन को निपटाया है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर हो रहा है। भुज 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह था और आज फिर यह पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है, मुझे यहां उपस्थित होकर गर्व महसूस हो रहा है।

आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया, उससे सभी भारतीयों को गर्व हुआ है, चाहे वे भारत में हों या विदेश में। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे। कल ही मैंने श्रीनगर में हमारे बहादुर सेना के जवानों से मुलाकात की थी। आज मैं यहां वायु सेना के जवानों से मिल रहा हूं। कल मैं उत्तरी क्षेत्र में हमारे जवानों से मिला था और आज मैं देश के पश्चिमी हिस्से में वायु सेना के जवानों और अन्य सुरक्षाकर्मियों से मिल रहा हूं। दोनों मोर्चों पर उच्च जोश और ऊर्जा देखकर मैं उत्साह महसूस कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे।

चारों ओर माचिसें आपस में लड़ रही है

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में परमाणु हथियार रहते हैं तो इस बार से इनकार नहीं कर सकते वे आतंकियों के हाथ में चले जाएं। ये भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए गंभीर खतरे की बात है। वे ऐसे बारूद के ढेर पर बैठे हैं, जिसमें चारों ओर माचिसें आपस में लड़ रही है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं उतनी देर में आपने दुश्मन को निपटा दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम जैसे को तैसे वाले नियम से चल रहे हैं। हमने शांति के लिए दिल खोलकर रखा है और शांति भंग करने वालों के लिए अपना हाथ भी खोलकर रखा है। ये भी पढ़ेंः ‘जल्द करेंगे सफाया…’, सेना और पुलिस ने बताया कश्मीर में आतंकियों के खात्मे का प्लान राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ध्वस्त हो चुके आतंकियों के निर्माण को दोबारा बनाने के लिए मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देने जा रही है। जोकि पाकिस्तान के लोगों द्वारा दिया गया टैक्स है। मेरा मानना है कि आईएमएफ द्वारा दिया गया फंड भी पाकिस्तान आतंकियों के लिए ही खर्च करेगा। ये भी पढ़ेंः ‘क्या 100 आतंकी मारे गए…’, कांग्रेस विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से मांगा सबूत


Topics:

---विज्ञापन---