Rajkot Gas Godown Fire: राजकोट जिले के गाला गांव के पास सोमवार को एक गैस गोदाम में आग लग गई। गोदाम में आग लगने के बाद कई धमाकों की आवाज सुनाई दी। साथ ही आसमान में आग की लपटें भी काफी दूर तक देखी गई। घटना मोरबी मालिया राजमार्ग की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मोरबी मालिया हाईवे पर स्थित गैस गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
गैस गोदाम में आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि आग पर काबू पाए जाने के बाद ही इस संंबंध में कोई जानकारी मिल पाएगी। उधर, फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है।