भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अहमदाबाद
गुजरात के डीजीपी विकास सहाय द्वारा गुंडों की लिस्ट बनाकर उन पर लगाम लगाने के लिए 100 घंटो का अल्टीमेटम दिया था, जो आज पूरा हो गया है। अल्टीमेटम की समय सीमा खत्म होते ही गुजरात पुलिस भी एक्शन में भी आ गई है।
बुधवार को अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों के उत्पात के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस ने राज्य भर में गुंडों को चुन चुन कर उन पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने एक लिस्ट जारी कर 19 ठिकानों पर बुलडोज़र एक्शन किये जाने की जानकारी दी है। यह ठिकाने अहमदाबाद मेहसाणा, जूनागढ़, भरुच, कच्छ, सुरेंद्र नगर राजकोट और सूरत जिले में हैं।
शराब माफियाओं के ठिकानों पर हुई कार्रवाई
प्रशासन के अनुसार ये तमाम ठिकाने शराब माफिया, जुआरी, खनिज माफिया, बिजली माफियाओं के है, जो गैरकानूनी तरीकों से बनाए गए थे। इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने हर जिले में बनाई गुंडों की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक राज्य के 3500 से ज्यादा गुंडे पुलिस की हिटलिस्ट में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जूनागढ़ के 372, जामनगर के 285, वड़ोदरा के 1134, बनासकांठा के 399 खेड़ा के 60 अमरेली के 113, मोरबी के 165 और अहमदाबाद के 1000 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर पुलिस के निशाने पर हैं। इन सबके खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपराधियों की अवैध संपत्ति पर तोड़फोड़ की कार्यवाही होगी