Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail Project: भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है. भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए कई ट्रेनों का संचालन करता है. जिसमें कुछ नई खास तकनीक का इस्तेमाल करता है. वंदे भारत ट्रेनों के जरिए यात्रियों को एक अलग अनुभव मिला. इसके साथ ही भारत में मेट्रो से सफर तो आसान हुआ ही है. अब हवा से बातें करने वाली बुलेट ट्रेन भारत में आने वाली है. इसके लिए मुंबई- अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. पीएम मोदी आज सूरत में उसी बुलेट ट्रेन के काम की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं. जानिए इस बुलेट ट्रेन की क्या खासियत है?
क्या है हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट?
भारत में पहली बुलेट ट्रेन गुजरात में आने वाली है. इसके लिए 508 किलोमीटर का लंबा रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इसमें 352 किलोमीटर का हिस्सा गुजरात और दादरा-नगर हवेली में होगा. वहीं, 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र तक जाएगा. इस ट्रेन से साबरमती, आणंद, भरूच, वापी, अहमदाबाद, सूरत, विरार, बोइसर, मुंबई और ठाणे जैसे शहर आपस में जुड़ेंगे. ये प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तो इसके जरिए मुंबई से अहमदाबाद का सफर केवल 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी; जानें रूट से लेकर टाइम और शेड्यूल तक सब कुछ यहां
---विज्ञापन---
कब तक होगा पूरा काम?
गुजरात के सूरत में अभी इसका काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से खोलने की तैयारी 2028 तक की है. हालांकि, गुजरात में पहला सेक्शन 2027 तक खोलने की प्लानिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाकी का हिस्सा साल 2028 तक पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.
क्या है इस ट्रेन की खासियत?
जापान ने भारत को E10 सीरीज की बुलेट ट्रेन का ऑफर दिया है. इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह भूकंप-रोधी होगी. इसमें कुछ बदलाव करते हुए सामान रखने की जगह बनाई जाएगी. साथ ही व्हीलचेयर के लिए भी विंडो सीटें दी जाएंगी. इसकी रफ्तार 320 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसके अलावा, नेक्स्ट जेनरेशन वाली ट्रेन की रफ्तार 360 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बिहार से PM मोदी का वीडियो वायरल, मुजफ्फरपुर रैली के दौरान किसानों और विपक्षियों को दिया खास संदेश