Gujarat monsoon flood: गुजरात में मंगलवार से मानसून की बारिश शुरू हो गई है। इसके कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भावनगर के वलभीपुर के पास चमारडी गांव में एक वाड़ी में पानी भर जाने के कारण 14 लोग फंस गए। हालांकि समय रहते इन्हें भाव नगर फायर टीम ने सुरक्षित रूप से बचा लिया। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। बचने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर टीम की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। वहीं भावनगर की महुवा तहसील के रानीवाड़ा गांव में तेज पानी के बहाव ने एक वृद्ध के बह जाने की तस्वीर सामने आई।
राजावल नदी में फंसी कार
तेज बारिश होने से भावनगर जिले के पालीताना तालुका के रंडोला गांव की राजावल नदी में उफान आ गया। एक काले रंग की कार पानी में बह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि कार में एक परिवार के करीब 4 सदस्य सवार थे। फिलहाल, कार में सवार पूरे परिवार को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसके अलावा, बोटाद के खांभडा गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। समुद्र की लहरों की तरह पानी का तेज बहाव गांव में घुस गया है, जिससे पूरे गांव में पानी भर गया हैभुज में 1 घंटे में हुई 1 इंच बारिश
पूर्वकच्छ के बाद आज पश्चिम कच्छ में जोरदार बारिश हुई। भुज में 1 घंटे में 1 इंच बारिश हुई। भुज का बस स्टैंड इलाका जलमग्न हो गया। बस स्टेशन में घुटने तक पानी भरने से वाहन चालकों और सवारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। इससे नगरपालिका के प्री-मानसून की तैयारियां सवालों के घेरे में आ गईं।20 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू
भारी बारिश के चलते टीम को रेस्क्यू करने में समस्या हो रही है। सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला तालुका में रुद्रेश्वर तलाब में भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति फंस गया था, टीम 20 घंटे के बाद रेस्कयू कर सकी। स्थानीय प्रशासन ने रेस्कयू कर सही सलामत उस व्यक्ति को बाहर निकाला।भावनगर-राजकोट हाईवे बना नदी
भारी बारिश के चलते भावनगर-राजकोट मुख्य हाईवे नदी में तब्दील हो गया है। यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। भावनगर के सीहोर में पानी में कई वाहन फंस गए।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---