ICU Patient Smokes Bidi in Hospital: गुजरात के जामनगर में एक शख्स की बीड़ी पीने की लत ने पूरे अस्पताल को मुसीबत में डाल दिया। यह मामला जामनगर के राजकीय जीजी अस्पताल का है। यहां ICU में भर्ती एक मरीज को बीड़ी पीने की ऐसी तलब लगी कि उसने ICU में ही बीड़ी सुलगा ली, लेकिन जैसे ही उसने बीड़ी जलाई ICU वार्ड में आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल में धुआं-धुआं हो गया। चारों तरफ हाहाकार मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि वक्त रहते अस्पताल के कर्मचारियों ने बीड़ी से लगी आग बुझा दी और बड़ा हादसा होते-होते रह गया।
ऑक्सीजन मास्क में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती एक मरीज बीड़ी पीने का आदी था। गुरुवार को उसे कश लगाने की बेचैनी होने लगी, लेकिन उसकी यह बेचैनी इतनी बढ़ गई कि वह ICU में ही चोरी से बीड़ी पीने लगा। जैसे ही उसने बीड़ी जलाई, उसके ऑक्सीजन मास्क में आग गई और पूरे अस्पताल में धुआं-धुआं हो गया। इस आग में मरीज भी गंभीर रूप से झुलस गया।
सांस और दिल की बीमारी की मरीज
रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज को सांस और दिल से जुड़ी बीमारी थी। हालत गंभीर होने की वजह से मरीज को जीजी अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया था। काफी समय से बीड़ी नहीं पीने की वजह से उसकी तलब बढ़ती गई। किसी तरह उसने चोरी-छिपे बीड़ी मंगवा ली। बीड़ी हाथ में आने के बाद मरीज ने न बीमारी का, न अस्पताल का और न ही ICU का लिहाज किया। मौका मिलते ही बीड़ी पीने लगा, जिसके चलते पूरा अस्पताल मुसीबत में फंस गया।
बीड़ी पीने की वजह से लगी आग
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीड़ी पीने की वजह से लगी आग में मरीज खुद भी घायल हो गया। इसके अलावा हादसे में अस्पताल को भी थोड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि सभी मरीज सुरक्षित हैं।