Horrific accident Gujarat Kutch: गुजरात के कच्छ से खबर आई है कि एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बस में 40 लोग सवार थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 7 लोगों के मौत की खबर आई है और कई लोग घायल हुए हैं। कहा ये भी जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
7 लोगों की मौत कई घायल
ये हादसा गुजरात के कच्छ में हुआ जिसमें एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। बस में 40 लोग सवार थे जिसमें से 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। पुलिस को इसकी सूचना मिली और आनन-फानन में घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra के डिवोर्स में 60 करोड़ की एलिमनी का दावा झूठा, Dhanashree के परिजन बोले
सड़क पर दिखे शव
हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद के जो फोटो सामने आए हैं वो दिल दहला देने वाले हैं। सड़क पर लाशें ही लाशें दिखाई दीं जिन्हें देख किसी का भी मन विचलित हो सकता है। वहीं बस की हालत इतनी खराब है कि वो पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
इस एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि भयानक हादसे के बाद सड़क पर शव बिखरे पड़े हैं। आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ दिखाई दी जो घायलों की मदद करते नजर आए। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ का पानी पीकर दिखाएं योगी आदित्यनाथ, मशहूर सिंगर ने UP के CM को दिया चैलेंज