TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Gujarat: राजधानी में बनने जा रहा World Class अंजना धाम; CM भूपेन्द्र पटेल ने किया 300 करोड़ प्रोजेक्ट का शिलान्यास

Gujarat To Be Built World Class Anjana Dham: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल रविवार को 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वर्ल्ड क्लास 'अंजना धाम' का शिलान्यास किया।

Gujarat To Be Built World Class Anjana Dham: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल रविवार को अहमदाबाद-मेहसाणा राजमार्ग पर जमीयतपुरा गांव के पास 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंजना धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहें। इस भव्य शैक्षणिक परिसर अंजना धाम का निर्माण समाज के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा है।

300 करोड़ में बनेगा अंजना धाम

इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शैक्षणिक परिसर के लिए उदारतापूर्वक दान देने वाले चौधरी समाज के दानदाताओं का सम्मान किया। आंजना समाज के बेहतर विकास के लिए करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से मॉडर्न मल्टीपर्पस और वर्ल्ड क्लास तरीके से इस 'अंजना धाम' निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण के लिए खुद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 5 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी किया दान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि मेहनत पैसा पवित्र स्थान के लिए जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि आंजना चौधरी समाज अर्बुदा माता के वंशज हैं। इस समाज ने विदेशों तक सामाजिक शक्ति का परिचय दिया है। यह एक पुरुष प्रधान समाज है जो ग्राम-संस्कृति, कृषि, दुग्ध उत्पादन और पशुपालन के क्षेत्र में उपलब्धि के शिखर पर पहुंच चुका है। यह भी पढ़ें: गुजरात के स्कूलों में जल्द ही Ban हो सकते हैं Mobile; शिक्षा मंत्री ने बताया चल रही है तैयारियां वहीं विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि अंजनाधाम का शिलान्यास चौधरी समाज के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने दान की महिमा बताते हुए कहा कि जो समाज दानदाताओं का सम्मान करता है, उसे बड़ी प्रतिष्ठा और समृद्धि प्राप्त होती है।


Topics:

---विज्ञापन---